फीचर से लबालब Skoda Slavia पर बंपर छूट, अभी नहीं तो कभी नहीं वाली कीमत

स्कोडा कंपनी सुंदर डिजाइन वाली खूबसूरत गाड़ियों के कारण काफी मशहूर है. हाल में इसकी बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन के साथ आने वाली गाड़ी Skoda Slavia की काफी चर्चा हो रही है. यह गाड़ी मिड सेगमेंट एसयूवी है जिसकी कीमतें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. आपको जानकर खुशी होगी की फिलहाल नव वर्ष को देखते हुए निर्माता ने स्कोडा स्लाविया पर भारी छूट प्रदान की है, जिससे आप इसे आसानी से अपना बना पाएंगे.

Skoda Slavia पर नया डिस्काउंट ऑफर

Skoda Slavia पर नया डिस्काउंट ऑफर, New discount offer on Skoda Slavia details in Hindi
डिस्काउंट ऑफर
वाहनस्लाविया
निर्मातास्कोडा
इंजन2 विकल्प
डिस्काउंट1.5 से 2 लाख तकरीबन

नए साल को देखते हुए अधिकांश कंपनियां एक के बाद एक ऑफर पेश कर रही है. वर्तमान में स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) कीमतों पर भी रचियता ने भारी छूट दी है. वाहन नगद कैश देने, एक्सचेंज कराने तथा अन्य ऑफर के तहत काफी कम कीमत में उपलब्ध हो रखा है. आपको जानकर खुशी होगी की उक्त वाहन पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर के तहत 1 लाख 50 हजार रुपयों की सीधी छूट दे रही है. इसके साथ ही और अन्य प्रकार की छूट मिल सकती है. यदि आप इसे अपना बनाना चाहते है तो जल्द ही इसे नजदीकी डीलर से बुक करे, क्योंकि इस ऑफर के इसी साल के अंत तक ही उपलब्ध रहने की संभावना है.

Skoda Slavia की नई कीमत

बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट और खूबसूरत बनावट के साथ आने वाली स्कोडा स्लाविया नई कीमत के साथ उपलब्ध कराई जा रही है. उक्त वाहन 10 लाख 89 हजार से लेकर 19 लाख 12 हजार की एक्स शोरूम कीमत पर पेश है. कीमत कुछ कुछ जगहों पर अलग हो सकती है, अतः निवेदन है कि डीलर से अधिक जानकारी प्राप्त करे.

शानदार फीचर युक्त गाड़ी Skoda Slavia

शानदार फीचर युक्त गाड़ी Skoda Slavia, Skoda Slavia, a car with great features details in Hindi
शानदार फीचर

स्कोडा स्लाविया में उत्तम डिजाइन और शानदार बनावट देखी जा सकती है, जिससे यह बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ती है. रचियता ने इसमें खूब सुविधाएं और नई तकनीकें लगाई है. इसमें दस इंच की डिस्प्ले के सत्य आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है. इसके साथ ही सामने आठ इंच का इंट्रूमेंट क्लस्टर और ऊपर एक अच्छी डिजाइन वाली सनरूफ लगाई गई है. अतिरिक्त सुविधाओं के तौर पर सीटों मेवेंटिलेशन, स्वचालित मौसम नियंत्रण और क्रूज नियंत्रण भी मिल जाता है.

सुंदर स्कोडा स्लाविया का शक्तिशाली इंजन

खूबसूरती से भरी स्कोडा स्लाविया गाड़ी में 2 उत्तम श्रेणी के इंजन विकल्प मिल जाते है. ग्राहक इच्छा अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है. पेश किए गए दोनो इंजन 1 लीटर और 1 दशमलव 5 लीटर के है. आपको बताते चले कि इसमें मैनुअल और डीसीटी तकनीक के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर भी देखा जा सकता है.

स्कोडा स्लाविया के वेरिएंट और कलर

स्कोडा स्लाविया के वेरिएंट और कलर, Variants and colors of Skoda Slavia details in Hindi
वेरिएंट और कलर

शानदार स्कोडा स्लाविया को विभिन्न रंगों और प्रकारों में लॉन्च किया गया है. वेरिएंट की बात करे तो यह गाड़ी 3 प्रकारों में उपलब्ध है. इसके साथ ही रंग विकल्प की बात करे तो इसमें 6 अलग अलग कलर मिल जाते है, आप अपनी पसंद के अनुसार सही और बेहतर रंग की गाड़ी चुन सकते है.

Skoda Slavia का शानदार और उत्तम माइलेज

उत्तम इंजन होने के साथ साथ स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) में शानदार माइलेज भी मिल जाता है. इस गाड़ी से आप लंबी दूरी का सफर कम खर्च में पूरा कर सकते है. यह गाड़ी कम ईंधन खपत करती है, जिससे इसको खरीदना एक अच्छा विकल्प बन जाता है. माइलेज के तौर पर इसमें तकरीबन 19-20 किलोमीटर प्रति लीटर तक की ईंधन खपत देखी जा सकती है.

यह पढ़े:

Leave a Comment