सैमसंग कंपनी के द्वारा प्रतिवर्ष अनेक शानदार फोन लॉन्च किए जाते है. वर्तमान में Samsung Galaxy A55 5G फोन का लॉन्च काफी सुर्खियों में है. फोन प्रेमी उक्त उत्पाद को लेकर काफी उत्साहित है. कम कीमत में लॉन्च अनेक फीचर, उत्तम कैमरा, बड़ी रैम और आधुनिक प्रोसेसर से लैस मोबाईल चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे संबंधित लांच दिनांक और अन्य जानकारियां लीक हुई है, जो की निम्नानुसार है.
Samsung Galaxy A55 5G फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर

मॉडल | गैलेक्सी ए55 |
कंपनी | सैमसंग |
प्रोसेसर | स्नैपड्रेगन 680 |
कैमरा | 55 मेगा पिक्सल प्राथमिक |
गैलेक्सी ए55 (Samsung Galaxy A55) फोन को सैमसंग कंपनी अनेक स्पेसिफिकेशन तथा फीचर के साथ रिलीज करने वाली है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसमें आने वाले फीचर और तकनीक इसे बहुत खास बनाते है. निर्माता इस उत्पाद को बहुत सारी विशेषताओं और खूबियों के साथ रिलीज करने वाले है, जिस कारण यह प्रशंसकों के दिलो पर राज कर सकता है.
मुख्य स्पेसिफिकेशन
- क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर.
- 5 हजार एमएएच की बैटरी.
- 25 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा.
- 4 कलर विकल्प.
- कुल 4 कैमरा सेटअप.
Samsung Galaxy A55 5G की रिलीज दिनांक
बेहतरीन खूबियों और तकनीक युक्त उत्पाद का लोगो को बेसब्री से इंतजार है. सैमसंग इसे बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है. खबरों के मुताबिक इसे वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में रिलीज़ किया जाएगा. लॉन्च संबधी सूचना लीक जानकारी बताई जा रही है, जो की अटकलों पर निर्भर है. रीलीज को लेकर निर्माता द्वारा आधिकारिक सूचना का अभाव है.
गैलेक्सी ए55 5G की स्क्रीन

निर्माता सैमसंग शानदार और उच्च श्रेणी की स्क्रीन बनाने के कारण मशहूर है. इस गैलेक्सी ए55 में सैमसंग ने बहुत अच्छी स्क्रीन फिट की है, जो उत्तम क्वालिटी से लैस है. उक्त उत्पाद में डिस्प्ले 6 दशमलव 5 इंच होगी, जिसमे 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी. गिरने से सुरक्षित रखने हेतु इसमें कॉर्निंग कम्पनी का गोरिल्ला ग्लास भी फिट होगा.
Samsung Galaxy A55 5G का कैमरा

नए फोन में उत्तम और उच्च क्वालिटी की तस्वीरे लेने हेतु आधुनिक कैमरा लगाया जाएगा. इसका कैमरा बेहतरीन गुणवत्ता वाली फोटो और वीडियो बनाने में सक्षम होगा. मोबाईल में पीछे की तरफ 3 कैमरे होंगे, जो की क्रमशः 55-12-5 मेगा पिक्सल युक्त होंगे. इसके साथ ही सामने की ओर वीडियो कॉल तथा सेल्फी लेने हेतु 32 मेगा पिक्सल लेंस होने वाला है.
गैलेक्सी ए55 की बैटरी और चार्जर
सामने निकलकर आई खबरों के मुताबिक इस मोबाईल में बड़ी बैटरी और उत्कृष्ट चार्जर मिलेगा. दिनचर्या के कामों को आसानी से पूरा करने हेतु 5 हजार एमएएच की बैटरी लगाई जा सकती है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी. फास्ट चार्ज सुविधा के कारण यह उत्पाद कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा.
Samsung Galaxy A55 5G की कीमत

सामने निकलकर आई जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy A55 5G) को भारतीय मार्केट के अनुरूप कीमत में बेचा जाएगा. उक्त उत्पाद 3 वेरिएंट में अलग अलग कीमतों के साथ लॉन्च होगा. बताया जा रहा है कि अलग अलग वैरिएंट की कीमतें क्रमशः 33999-44999-49999 भारतीय रुपए होगी. आने वाले समय में कुछ बदलाव हो सकते है, क्योंकि उक्त सूचना की पुष्टि कर पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़े: