Samsung Galaxy A05 लांच से हाहाकार, कम कीमत धांसू फीचर कैमरा फोन

प्रसिद्ध और ख्यातिप्राप्त फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में धांसू फोन का लॉन्च किया है. कम कीमत में शानदार फीचर और 50 मेगा पिक्सल कैमरा सहित Samsung Galaxy A05 को लोगो द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. गैलेक्सी ए05 फोन को बाजार में उतारकर सैमसंग ने अन्य कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बजट उत्पादों की श्रेणी यह मोबाईल कमाल करने की क्षमता रखता है.

Samsung Galaxy A05 Details in Hindi

Samsung Galaxy A05 Details in Hindi
फोन
निर्मातासैमसंग
मॉडलगैलेक्सी ए05
कैमरा50 मेगा पिक्सल प्राथमिक
प्रोसेसरमीडियाटेक हिलियो जी 85

आधुनिक तकनीक और बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सैमसंग गैलेक्सी ए05 (Samsung Galaxy A05) फोन को बाजार में बहुत सराहनाए मिल रही है. इसे रचियता द्वारा अन्य मध्यम श्रेणी उत्पादों को पीछे छोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. दस से बारह हजार तक के मोबाइलों में इसे ऊपरी स्थान प्राप्त हुआ है. ताकतवर प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और चमचमाती स्क्रीन इस उत्पाद का केंद्र बिंदु है. लेख में हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है.

Samsung Galaxy A05 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A05 के फीचर और स्पेसिफिकेशन, Features and specifications of Samsung Galaxy A05 details in Hindi
फीचर और स्पेसिफिकेशन

नए मोबाईल में अनेक फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते है. मुख्य फीचर के तौर पर किसी भी टास्क को तेजी से पूरा करने के लिए मीडियाटेक कंपनी का हिलियो जी 85 प्रोसेसर लगाया गया है. ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसे काले, हरे और सिल्वर थीम में पेश किया गया है. यूजर इंटरफेस को बढ़ाने के लिए आधुनिक स्क्रीन तथा और भी अन्य फीचर सलग्न है, जो की निम्न है.

मुख्य स्पेसिफिकेशन

  • 4 साल सुरक्षा अपडेट.
  • वन यूआई इंटरफेस.
  • एलसीडी डिस्प्ले.
  • 3 कैमरा सेटअप.
  • 25 वाट फास्ट चार्ज तकनीक.
  • 5 हजार एमएएच की बैटरी.
  • एचडीआर रिकार्डिंग.
  • डॉल्बी एटमोस्ट साउंड सिस्टम.

सैमसंग गैलेक्सी ए05 के वेरिएंट

प्रशंशको और ग्राहकों की मांग को देखते हुए निर्माता ने गैलेक्सी ए05 को अलग अलग वैरिएंट में पेश किया है. जरूरत को देखते उक्त उत्पाद 2 विकल्पों में उपलब्ध करवाया गया है. एक 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज क्षमता के साथ आता है. अन्य 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता के साथ है.

सैमसंग गैलेक्सी ए05 की चमचमाती स्क्रीन

सैमसंग गैलेक्सी ए05 की चमचमाती स्क्रीन, Samsung Galaxy A05 sparkling screen details in Hindi
स्क्रीन

सैमसंग अपनी उच्च कोटि स्क्रीन तकनीक के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है. दुनियां की अधिकांश कंपनियां सैमसंग जैसी डिस्प्ले विकसित करना चाहती है. गैलेक्सी में भी शानदार एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है. डिस्पले 6 दशमलव 7 इंच माप के साथ एचडी प्लस तकनीक पर आधारित है. इसका सामने की ओर डिस्प्ले में कैमरा कट बहुत ही सुंदर दिखाई देता है.

Samsung Galaxy A05 की कीमत

निर्माता द्वारा नए गैलेक्सी फोन को मध्यम से भी कम कीमतों में बेचा जा रहा है. कम कीमत में बेहतर तकनीक होने के कारण फोन चर्चा का कारण बना हुआ है. अलग अलग वेरिएंट में कीमतें भिन्न भिन्न है. कीमत के तौर पर 4+64 जीबी विकल्प 10000 तक आ रहा है और दूसरा 6+128 जीबी 12500 तक आ रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी ए05 का फास्ट चार्जर

डिजिटल युग को देखते हुए कंपनी ने इस मोबाइल में फास्ट चार्जिंग तकनीक को संलग्न किया है. सैमसंग गैलेक्सी ए05 (Samsung Galaxy A05) में लगाई गई बैटरी दैनिक दिनचर्या के कामकाज को आसानीपूर्वक पूरा करने करने में सक्षम है. गैलेक्सी ए05 में लिथियम पॉलिमर नामक चीज से बनी बैटरी फिट है, जो की 5 हजार एमएएच के साथ आती है. बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए पच्चीस वाट का चार्ज भी मिल जाता है.

Samsung Galaxy A05 का उत्तम कैमरा

Samsung Galaxy A05 का उत्तम कैमरा, Samsung Galaxy A05's best camera details in Hindi
कैमरा

नए गैलेक्सी फोन का कैमरा लोगो को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है. कुल 3 कैमरों और एक फ्लैशलाइट के सेटअप से साफ और प्राकृतिक तस्वीरें लेने ने बहुत आसानी हो जाती है. निर्माता ने पीछे 2 और सामने वीडियो कॉल तथा सेल्फी हेतु 1 कैमरा फिट किया है. पीछे के 2 कैमरे क्रमशः 50-2 मेगा पिक्सल के हैं और सामने का एक 8 मेगा पिक्सल का है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment