Realme GT5 Pro की कम कीमत धमाकेदार एंट्री, भौकाल कैमरा और प्रोसेसर लॉन्च

रियलमी कंपनी वैसे तो बहुत सारे तगड़े फोन लॉन्च करती रहती है, लेकिन नए Realme GT5 Pro के लॉन्च से निर्माता ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है. लग रहा है की रियलमी बाजार के हर वर्ग को अपना निशाना बनानी चाहती है. इसी को देखते हुए रियलमी जीटी5 प्रो लॉन्च सामने आया है, आपको बताते चले कि उक्त उत्पाद में गेमिंग हेतु खास जोर दिया गया. इसी वजह से इसमें ताकतवर प्रोसेसर मिल जाता है. सामान्य कीमत में अतिरिक्त फीचर और कैमरा इसकी शान बढ़ा रहे है. अन्य मोबाईल खरीदने से पहले एक बार इसको जरूर जान लेवे.

Realme GT5 Pro की मुख्य स्पेसिफिकेशन

Realme GT5 Pro की मुख्य स्पेसिफिकेशन, Main specifications of Realme GT5 Pro details in Hindi
स्पेसिफिकेशन
मॉडलजीटी5 प्रो
कंपनीरियलमी
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी

रियलमी जीटी5 प्रो (Realme GT5 Pro) के स्पेसिफिकेशन इसे बहुत ही उत्तम श्रेणी का फोन बना देते है. आपको बताते चले कि इसमें लगाया गया प्रॉसेसर मुख्य आकर्षण बना हुआ है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम कंपनी द्वारा निर्मित अत्याधुनिक स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) चिप होगा, जिसके फलस्वरूप तेज तर्रार रफ्तार की प्रोसेसिंग संभव हो सकेगी.

अन्य मुख्य फीचर और स्पेसिफिकेशन

  • एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम.
  • रियलमी यूजर इंटरफेस.
  • ऑक्टा कोर सीपीयू.
  • फ्लैश फास्ट चार्ज तकनीक.
  • 5400 एमएएच (mAh) बैटरी.
  • 5 जी बैंड सपोर्ट.
  • ओलेड डिस्प्ले.
  • कुल 198 ग्राम वजन.
  • 240 हर्ट्ज की टच सैंपल रेट.
  • लॉक हेतु फिंगरप्रिंट सेंसर.

रियलमी जीटी5 प्रो धाकड़ डिस्प्ले

रियलमी जीटी5 प्रो धाकड़ डिस्प्ले, Realme GT5 Pro powerful display details in Hindi
डिस्प्ले

नए फोन में एक शानदार स्क्रीन मिलने वाला है. यह स्क्रीन ओलेड (OLED) तकनीक पर निर्मित होगा जो 4 सो 49 पिक्सल प्रति इंच के साथ आएगा. डिस्पले का नाप 6 दशमलव 78 इंच होगा जो 144 हर्ट्ज की तेज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसके साथ ही डिस्प्ले में 1 हजार 600 निट की चमक मिल जाती है. इन सभी प्रारूपों और खूबियों से गेम के शौकीन इसका भरपूर आनंद उठा सकेंगे.

रियलमी जीटी5 प्रो फास्ट चार्जर और उत्तम बड़ी बैटरी

मोबाईल का मुख्य आकर्षणों में से एक इसके साथ आने वाली बैटरी और चार्जिंग तकनीक भी है, जिसके कारण फोन प्रेमियों को यह बहुत पसंद आने वाला है. दमदार 5 हजार 400 एमएएच (mAh) की बैटरी फास्ट चार्जिंग सुविधा के आने वाली है, जो की केवल 30-40 मिनट में मोबाइल को पूरा चार्ज कर देगी. आपको बताते चले कि सुपरफास्ट चार्जिंग हेतु 100 वॉट का चार्ज साथ आता है. इसके अतिरिक्त इसमें 50 वॉट की बिना तार और एक फोन से दूसरे फोन को चार्ज करने की तकनीक भी मिलने वाली है.

Realme GT5 Pro का कैमरा

Realme GT5 Pro का कैमरा, Realme GT5 Pro camera details in Hindi
कैमरा

रियलमी जीटी5 प्रो के साथ आने वाला कैमरा लोगो की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला है. निर्माता ने उसमे पीछे 3 और सामने एक सेंसर लगाया है. पीछे के 3 केमरे वाईड एंगल, अल्ट्रा वाईड एंगल और टेलीफोटो है, जो की क्रमशः 50-50-8 मेगा पिक्सल लेंस होंगे. अतः शानदार कैमरा सेटअप की बदौलत उत्तम गुणवत्ता वाली वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाना आसान हो जाता है. इसमें लगाएं गए कैमरों से 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ 4K अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग कर पाना संभव है. सामने की ओर भी 32 मेगापिक्सल कैमरा फिट है, जो आधुनिक फोटोग्राफी मानकों पर उत्तीर्ण है.

Realme GT5 Pro की कीमत

विभिन्न फीचर और स्पेसिफिकेशन के कारण यह एक प्रीमियम श्रेणी का स्मार्टफोन बन जाता है. खबरों के मुताबिक रियलमी जीटी5 प्रो को 59 हजार 990 की बेस कीमत में उतारा जाएगा, कीमत में और भी डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे जो विभिन्न शर्तो पर आधारित होंगे. यदि आप अपना पुरानी फोन देकर इसे खरीदने के इच्छुक है, तो रिलीज के बाद यह भी कर पाना संभव होगा. एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको पुराना स्मार्टफोन और उसके ऊपर कुछ पैसे देने होंगे.

Realme GT5 Pro की लॉन्च दिनांक

Realme GT5 Pro की लॉन्च दिनांक, Realme GT5 Pro launch date details in Hindi
लॉन्च दिनांक

रियलमी जीटी5 प्रो के लॉन्च (Realme GT5 Pro) को लेकर लोगों में बहुत उलझन थी. आपको बताते चले कि उक्त उत्पाद हाल की 7 तारिक को चीन में लॉन्च कर दिया गया. आने वाले कुछ समय अंतराल में इसे भारतीय बाजार में भी उतारे जाने की खबर है. अटकलों के अनुसार नववर्ष के मौके पर उक्त उत्पाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment