MG Hector Plus फीचर और डिमांड से कीमत में भारी बदलाव, जल्दी करे

मशहूर वाहन निर्माता एमजी मोटर्स ने बड़े और शानदार वाहन काफी प्रचलित है. ऐसे ही एक उत्पाद MG Hector Plus की आजकल काफी चर्चा हो रही है. बेहतरीन फीचर और ताकतवर इंजन वाली गाड़ी एमजी हेक्टर प्लस की कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है. उक्त वाहन के फेसलिफ्ट संकरण को इसी साल ही लॉन्च किया गया था. लोगो द्वारा इसे काफी सारा जा रहा है. आइए इसके इसके बारे में विस्तार से जाने.

MG Hector Plus के फीचर

MG Hector Plus के फीचर, Features of MG Hector Plus in Hindi
फीचर
मॉडलहेक्टर प्लस
निर्माताएमजी
वेरिएंट5
सीट6-7 सीट
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल/ 2 लीटर डीजल

निर्माता कंपनी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड होने के कारण अपने उत्पादों में बहुत सारे आधुनिक फीचर और स्पेसिफिकेशन लेकर आती रहती है. एमजी हेक्टर प्लस में अनेक फीचर देखे जा सकते है. उक्त वाहन में सामने डैशबोर्ड पर एडवांस इंडिकेटर, आधुनिक इंट्रूमेंट क्लस्टर और एक अच्छी डिजाइन की हुई स्टीयरिंग मिल जाती है. मनोरंजन के लिए 14 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है. स्मार्टफोन फीचर जैसे एंड्रायड ऑटो, एप्पल कार प्ले भी उपलब्ध है.

अन्य मुख्य फीचर और विशेषता

  • एंबिएंट लाईट.
  • मौसम कंट्रोल.
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम.
  • यात्रियों के लिए पीछे एसी वेंट.
  • पैनोरामिक डिजाइन वाली सनरूफ.
  • हाइट के अनुसार एडजस्ट होने वाली सीट.

MG Hector Plus सुरक्षा फीचर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले कर बाजार को देखते हुए निर्माता एमजी अपने उत्पादों को बेहतरीन सुरक्षा मानकों पर तैयार करती है. एमजी हेक्टर प्लस में अनेक सुरक्षा सुविधा मिल जाती है. सुविधाएं जैसे पार्किंग के लिए कैमरा सेंसर, एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस प्रणाली, स्वचालित आपातकाल ब्रेक आदि तकनीक लगाई गई है. एक्सीडेंट बचाव के लिए 6 एयरबैग, खराब सतहों हेतु हिल होल्ड तकनीक और स्थिरता बनाए रखने के लिए स्टेबिलिटी की सुविधा भी मौजूद है.

MG Hector Plus कीमत

MG Hector Plus कीमत, MG Hector Plus Price in Hindi
कीमत

एक रिपोर्ट के मुताबिक एमजी हेक्टर प्लस इसी श्रेणी के उत्पादों में ठीक ठाक कीमत पर आती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी ऑनरोड कीमत तकरीबन 17 लाख भारतीय रूपयो से लेकर 27 लाख तक रहती है. जनवरी माह में लॉन्च होने के पश्चात से कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. हाल ही निर्माता ने इसकी कीमतों में 40 हजार भारतीय रूपयो तक की बढ़ोतरी की है. अलग अलग संस्करणों की कीमतों में अलग बढ़ोतरी की गई है.

कीमतों में बदलाव निम्नानुसार है.

  1. शाइन डीजल में 31 हजार.
  2. स्मार्ट डीजल में 30 हजार
  3. स्मार्ट प्रो डीजल में 40 हजार.
  4. शार्प प्रो डीजल में 40 हजार.
  5. स्मार्ट प्रो में 35 हजार का बदलाव.
  6. शार्प प्रो में 35 हजार की तेजी.
  7. सेवी प्रो में 27 हजार का उछाल.
  8. स्मार्ट पेट्रोल वर्जन में 35 हजार का उछाल.
  9. शाइन पेट्रोल में 31 हजार रुपयों की तेजी.
  10. स्टाईल पेट्रोल संस्करण में 27 हजार रुपयों की बढ़ोतरी.

MG Hector Plus वेरिएंट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रसिद्ध एमजी हेक्टर प्लस के बहुत सारे प्रकार और वेरिएंट मौजूद है. निर्माता ने हमारे देश भारत में उक्त वाहन को पांच अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च कर रखा है. वैरिएंट को क्रमशः स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो, स्टाइल, स्मार्ट, और सेवी प्रो के नाम से जाना जाता है. खरीदने के इच्छुक व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार वेरिएंट का चयन कर सकते हैं.

MG Hector Plus कलर और डिजाइन

MG Hector Plus कलर और डिजाइन, MG Hector Plus color and design in Hindi
कलर और डिजाइन

लोगों के बीच बढ़ते प्रेम और गाड़ी के प्रति खरीदने की इच्छा शक्ति को देखते हुए रचयिता ने इसे अच्छे रंग विकल्पों के साथ पेश किया है. बेहतरीन नई डिजाइन के साथ एमजी हेक्टर प्लस बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई पड़ती है. कलर और डिजाइन का समग्र रूप से गाड़ी बेहद लुभावनी बन जाती हैं.

MG Hector Plus का ताकतवर इंजन

शक्ति देने के लिए एमजी हेक्टर प्लस में एक ताकतवर इंजन फिट किया गया है. इसमें लगाया गया इंजन शानदार शक्ति उत्पन्न करता है. ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 6 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. उक्त वाहन में 1 दशमलव 5 लीटर और 2 लीटर का पेट्रोल ईंधन से चलने वाला टर्बो इंजन लगाया है. ताकतवर इंजन के द्वारा तकरीबन 140 बीएचपी और लगभग 249 एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है. अतिरिक्त 2 लीटर वाले वेरिएंट में तकरीबन 169 बीएचपी पर लगभग 349 एनएम का टॉर्क मिल जाता है.

MG Hector Plus माइलेज

MG Hector Plus माइलेज, MG Hector Plus Mileage in Hindi
माइलेज

बड़ी बॉडी और तलवार इंजन होने के पश्चात भी उक्त वाहन में उचित माइलेज देखने को मिल जाता है. एमजी हेक्टर प्लस के माइलेज की बात करें तो इसमें तकरीबन 15 किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन खपत होती है. निम्नलिखित ईंधन खपत दर वाली यह गाड़ी खरीदने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.

निष्कर्ष

अनेक खूबियों, अच्छा डिजाइन और ताकतवर बनावट वाली MG Hector Plus एक अच्छी गाड़ी है. इस लेख में प्रकाशित जानकारी के आधार पर आप इसे खरीदने के बारे में विचार कर सकते है. उक्त लेख में प्रकाशित सूचना समाचारों से अर्जित की गई है. अधिक जानकारी के लिए डीलर से संपर्क करे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

गाड़ी के विषय में अनेक पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न है.

प्रश्न 1: एमजी हेक्टर प्लस कीमत क्या है?

उत्तर: भारत में इस गाड़ी के अनेक वेरिएंट मौजूद है. कीमत राज्य दर राज्य और वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग पाई जाती है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 17 लाख भारतीय रुपए से लेकर 27 लाख भारतीय रुपए तक आती जाती है.

प्रश्न 2: एमजी हेक्टर प्लस का माइलेज क्या है?

उत्तर: शक्तिशाली इंजन और भारी बनावट के बावजूद भी गाड़ी में एक अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है. माइलेज की बात करें तो इसमें तकरीबन 15 किलोमीटर प्रति लीटर कि ईंधन खपत होती है.

यह भी पढ़े

  1. Mahindra Thar 2024: 5 Door फीचर्स और कीमत से टूटे Booking रिकॉर्ड.
  2. नई Renault Duster फीचर और लॉन्च से Hyundai और Kia मुश्किल में.
  3. Nissan Magnite AMT: शानदार फीचर्स कार कीमत में भारी गिरावट, सीमित समय ऑफर.
  4. Xiaomi Electric Car लॉन्च ने मचाया धमाल, कम कीमत Luxury फीचर.

Leave a Comment