Maruti Jimny पर धमाकेदार छूट, धांसू फीचर और लुक से थार का काम तमाम

मारुति कंपनी ने पारंपरिक उत्पादों के चलते काफी नाम कमाया है. कंपनी अनेक दमदार वाहन भारत में उतार चुकी है. हाल में इसके उत्पाद Maruti Jimny ने तो कमाल कर रखा है. बाजार में महिंद्रा की थार ने अच्छे खासे पाव जमा रखे थे, मगर मारुति जिम्नी के लॉन्च ने सारा खेल उलट दिया है. जिम्नी के आते ही बाहर में इसके दमदार इंजन और शानदार लुक को काफी सराहना मिली है. अब थार को और भी मजबूत चुनौती देने के लिए निर्माता ने इसपर धमाकेदार छूट दी है.

Maruti Jimny पर डिस्काउंट ऑफर

Maruti Jimny पर डिस्काउंट ऑफर, Discount offers on Maruti Jimny details in Hindi
डिस्काउंट ऑफर
मॉडलजिम्नी
निर्मातामारुति
इंजन1.5 लीटर
ईंधनपेट्रोल

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) के ऊपर चल रहे डिस्काउंट ऑफर ने लोगो का ध्यान आकर्षित कर रखा है. निर्माता ने उक्त उत्पाद पर एकदम इतनी बड़ी छूट देकर अचंभित कर दिया है. आपको बताते चले कि मारुति जिम्नी के जेटा मैनुअल और ऑटो वेरिएंट पर यह छूट मिल रही है, जिसके अंतर्गत डीलरशिप पर उक्त उत्पाद 1 लाख 50 के डिस्काउंट में उपलब्ध है. इसके साथ ही अन्य 50 हजार के ऑफर मिल रहे है, जिन्हें जोड़े तो इसकी खरीद पर कुल 2 लाख भारतीय रूपयो का सीधा फायदा हो रहा है.

मारुति जिम्नी के विभिन्न रंग विकल्प

मारुति जिम्नी को निर्माता ने अनेक रंग प्रकारो के साथ उतारा है. इस गाड़ी में 2 डबल टोन और 5 सिंगल टोन रंग विकल्प मिल रहे है. डबल टोन में पीले रंग के साथ आसमानी काली रूफ और लाल रंग के साथ आसमानी काली रूफ मिल जाती है. सिंगल टोन में लाल, काला, ग्रे, आसमानी और सफेद रंग देखा जा सकता है.

Maruti Jimny के लुभावने और आधुनिक फीचर

Maruti Jimny के लुभावने और आधुनिक फीचर, Attractive and modern features of Maruti Jimny details in Hindi
आधुनिक फीचर

दमदार गाड़ी मारुति जिम्नी में अनेक लुभावने और नए आधुनिक तकनीकों पर निर्मित फीचर मिल जाते है. गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बड़ी टच डिस्प्ले लगाई गई है. इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी दिया गया है. हाईटलाइट की बात करे तो इसमें एडजस्ट होने वाली सीट, मौसम के कंट्रोल और कंट्रोल हेतु क्रूज सुविधा भी लगी हुई है. इसके साथ ही नई फिनिश वाला इंटीरियर और सीटे फिट है.

Maruti Jimny का पावरफुल इंजन

मारुति जिम्नी को मुख्य रूप से ऑफ रोडिंग व्हीकल बनाया गया है, जिसके चलते इसे एक ताकतवर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 1 दशमलव 5 लीटर टर्बो पेट्रोल है. वाहन में लगे इंजन से बहुत उत्तम बीएचपी और टॉर्क मिल जाता है. आपको बताते चले कि इंजन द्वारा एक सो 5 बीएचपी और 134 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है, जो शानदार शक्ति का चिन्ह है. अब उक्त वाहन के ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें 4 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक तकनीक मिल जाती है.

मारुति जिम्नी के प्रभावी सुरक्षा फीचर

सुरक्षा के मामले में मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को बेहतर तकनीके मिली है. अनेक सुरक्षा फीचर में हिल हॉल एसिस्ट, ट्रेक्शन और डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिल जाती है. इसके साथ ही इसमें टायर प्रेशर, स्टेबिलिटी और मुख्यतः एबीएस तक भी लगी हुई है. आपातकाल स्तिथि में सवारी को बेहतर सुरसा प्रदान करने के लिए 6 एयरबैग फिट किए गए है.

गाड़ी Maruti Jimny की आश्चर्यजनक कीमत

गाड़ी Maruti Jimny की आश्चर्यजनक कीमत, Surprising price of car Maruti Jimny details in Hindi
आश्चर्यजनक कीमत

मारुति जिम्नी की कीमत इसका मुख्य आकर्षण और पसंद का कारण है, क्योंकि इसकी प्रतिद्वंद्वी थार इससे बहुत अधिक कीमत में बेची जा है. उक्त वाहन को निर्माता ने 2 वेरिएंट में उतारा है, जिसमे एक जेटा और दूसरा अल्फा वेरिएंट है. अल्फा टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत जेटा से थोड़ी ज्यादा है. कीमत की बात करे तो उक्त वाहन तकरीबन 12 से 15 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है.

यह पढ़े:

Leave a Comment