आकर्षक Mahindra XUV400 EV Facelift लॉन्च से बाजार में हलचल, जाने बेमिसाल फीचर्स

लगातार उत्तम उत्पादों के लॉन्च से महिंद्रा कंपनी ने चौपहिया वाहनों के बाजार में मजबूत पकड़ बना ली है. ऐसे शानदार वाहनों में से एक Mahindra XUV400 EV Facelift है. इस वाहन के निर्माता ने आने वाले इलेक्ट्रिक आधारित भविष्य को देखते हुए बिजली से चलने वाले वाहनों की ओर काफी ध्यान दिया है. जैसा कि आपको मालूम होगा की Mahindra XUV400 EV इसी साल ही लॉन्च हुई है. मार्केट को देखते हुए इसी का नया अपडेटेड संस्करण लांच होने जा रहा है.

चर्चित Mahindra XUV400 EV Facelift, Popular Mahindra XUV400 EV Facelift in Hindi
EV इलेक्ट्रिक

इसी सेगमेंट में अन्य कंपनियों के उत्पाद बाजार में पहले उपलब्ध है, जैसे टाटा की नेक्सन तथा अन्य गाडियां. अब महिंद्रा ने इन व्हीकल्स को टक्कर देने के लिए नए अपडेटेड संस्करण को लॉन्च करने का मन बना लिया है. निर्माता ने इसमें नए और आधुनिक तकनीकों को संलग्न किया है, जिससे यह अन्य श्रेणी के उत्पादों को पीछे रख सके.

चर्चित Mahindra XUV400 EV Facelift

मॉडलMahindra XUV400 EV Facelift
निर्मातामहिंद्रा
प्रकार इलेक्ट्रिक
रेंजतकरीबन 450 किलोमीटर
बीएचपी150
टॉर्क310 एनएम

आगामी आने वाली नई Mahindra XUV400 EV Facelift में बहुत सारे उच्च श्रेणी के बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमे इंटीरियर को नया लुक देने के साथ अन्य बदलाव शामिल है. इंटीरियर की बात करे तो बड़ी टच डिस्प्ले युक्त इंफोटेनमेंट सिस्टम और नवनिर्मित डिजाइन वाला डैशबोर्ड मिल रहा है. इसके अतिरिक्त अलग तरह के सेंट्रल कंसोल और नए वेंट भी देखने को मिलेंगे. समाचार खबरों के मुताबिक इसका केबिन वाला हिस्सा एक्सयूवी 700 के जैसा लुक प्रदान करेगा.

बेजोड़ Mahindra XUV400 EV Facelift फीचर

बेजोड़ Mahindra XUV400 EV Facelift फीचर, Unmatched Mahindra XUV400 EV Facelift Features in Hindi
बेजोड़ फीचर

महिंद्रा ने अपडेटेड वर्जन के बलबूते बाजार में अच्छी पकड़ करने के लिए इस गाड़ी काफी सारे फीचर्स लगाए है. फीचर्स जैसे इंफोटेनमेंट हेतु की बड़ा टच डिस्पले और कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले जैसी सुविधाएं शामिल है. ऐसी ही अतिरिक्त फीचर की बात करे तो हमे इसमें मौसम कंट्रोल, आवाज से खुलने वाली रूफ, ऊंचाई को एडजस्ट करने हेतु एडजस्ट होने वाली वातानुकूलित ड्राइवर सीट, सुरसा हेतु हर एक एंगल में देखने वाला कैमरा आदि उपस्थित है. अन्य सुविधाएं जैसे की उच्च कोठी की चमड़े से बनी सीट और एंबिएंट तकनीक वाली लाइट भी इसमें दी गई है.

अद्भुत Mahindra XUV400 EV Facelift सेफ्टी फीचर्स

निर्माता कंपनी नए अपडेटेड वर्जन में अलग सेफ्टी फीचर्स को भी संलग्न करने वाली है. अटकलें की माने तो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेड सिस्टम्स जैसा सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकता है. अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स जैसे की स्टेबलिटी और ब्रेकिंग के लिए कंट्रोल, 6 एयरबैग, ऊबड़ खाबड़ जमीन के लिए एडजस्टमेंट तकनीक और पार्किंग के लिए अच्छा कैमरा लगाया गया आदि लगाए गए है.

Mahindra XUV400 EV Facelift की आश्चर्यजनक रेंज

Mahindra XUV400 EV Facelift की आश्चर्यजनक रेंज, Amazing range of Mahindra XUV400 EV Facelift in Hindi
आश्चर्यजनक रेंज

माइलेज की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट एसयूवी गाड़ी में करीबन 450 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है. रेंज बैटरी के मानकों पर निर्भर करती है. निर्माता इसमें 2 प्रकार के बैटरी पैक उपलब्ध करवा सकते है. तकरीबन 370 किलोमीटर की रेंज के साथ आयेगी एक लगभग 34 किलोवाट प्रति घंटा वाली छोटी बैटरी आयेगी. दूसरी बड़ी बैटरी लगभग 40 किलोवाट प्रति घंटी वाली बैटरी तकरीबन 450 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी.

Mahindra XUV400 EV Facelift की चार्जिंग क्षमता

इस बार की अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी में बेहतर चार्जिंग क्षमता देखने को मिल रही है. विन्नन मानकों और तरीको पर चार्जिंग अलग अलग प्रकार से होती है. यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के करंट से चार्जिंग कर रहे हो. चार्ज में लगने वाले समय और उपस्थित करंट के हिसाब से नीचे जानकारी दी हुई है.

  • घरेलू 3.3 किलोवाट के चार्ज से तकरीबन 13-14 घंटे का समय लगता है.
  • 7 दशमलव 2 किलोवाट के एसी चार्ज से यह तकरीबन 6-7 का समय लेती है.
  • 50 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्ज से यह 50 मिनट के समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

नई Mahindra XUV400 EV Facelift की लॉन्च दिनांक

नई Mahindra XUV400 EV Facelift की लॉन्च दिनांक, Launch date of the new Mahindra XUV400 EV Facelift in Hindi
लॉन्च दिनांक

फिलहाल कोई आधिकारिक लॉन्च दिनांक सामने नहीं आई है. निर्माता कंपनी से जुड़ी खबरों की माने तो यह इलेक्ट्रिक गाड़ी अगले साल के शुरुआती महीनों में बाजार में उतारी जा सकती है. फिलहाल इसके टेस्ट संस्करण को जांचा और परखा जा रहा है.

बेमिसाल Mahindra XUV400 EV Facelift कीमत

नई अपडेटेड Mahindra XUV400 EV Facelift की कीमत पहले वाले मॉडल से अधिक होने वाली है. वर्तमान में उपलब्ध इसी मॉडल एक्स शोरूम कीमत 15 से 20 लाख रहती है. अतः साथ में आने वाले अधिक फीचर् और सुविधाओं के चलते कीमत में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़े

  1. भारत में लॉन्च होने जा रही CFMoto 125NK बाईक की शानदार डिजाइन और लुक.
  2. शानदार फीचर्स और डिजाइन के साथ Yamaha YZF-R3 की धमेकदार एंट्री.
  3. Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1.19 लाख की बुकिंग से मची हलचल.
  4. 2024 KTM 990 Duke के फीचर्स के सामने यामाहा और कावासाकी पड़े फीके.

Leave a Comment