भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा आधुनिक तकनीक और खूबसूरत बनावट वाले उत्पादों के कारण मशहूर है. हाल ही में Mahindra XUV.e9 के लॉन्च से ऑटोमोबाइल उद्योग में हलचल मच गई है. पारंपरिक ईंधन वाली गाड़ियों में सफलता के बाद निर्माता महिंद्रा एक्सयूवी ई9 इलेक्ट्रिक एसयूवी से बाजार में मजबूत पकड़ बनाना चाहती है. कम कीमत में बेहतरीन डिजाइन, ताकतवर बैटरी की रेंज और कीमत ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
Mahindra XUV e9 के नए फीचर
मॉडल | एक्सयूवी ई9 |
कंपनी | महिंद्रा |
बैटरी | 80 किलोवाट |
रेंज | तकरीबन 430 से 449 किलोमीटर |
एक्सयूवी ई 9 को निर्माता द्वारा अनेक फीचर दिए गए है. बाजार में मजबूत पकड़ बनाने और लोगो का दिल जीतने के लिए महिंद्रा ने इसमें बहुत सारी सुविधाएं लगाई है. इन सुविधाओं और फीचर के कारण उक्त वाहन को प्रशंसकों द्वारा बहुत सराहनाए मिलने वाली को संभावना है. उक्त इलेक्ट्रिक एसयूवी में बहुत सारे आंतरिक और बाहरी फीचर फिट है. जैसे की बड़ी स्क्रीन, नई बॉडी डिजाइन, डिजिटल सुविधाएं और अन्य आधुनिक तकनीकों का समग्र रूप.
Mahindra XUV.e9 मुख्य फीचर और विशेषताएं
- बड़े एसी वेंट.
- सपाट स्टीयरिंग.
- 2 ड्राइव विकल्प.
- नेविगेशन प्रणाली.
- बीवायडी को बैटरी.
- सेंट्रल कंसोल में गियर लिवर.
- तकरीबन 12 दशमलव का टच स्क्रीन.
Mahindra XUV.e9 के अद्भुत सुरक्षा फीचर
निर्माता महिंद्रा द्वारा नई एक्सयूवी ई9 गाड़ी में ढेर सारे सुरक्षा फीचर लगाए गए है. यह सुरक्षा फीचर अधिकांश विश्वस्तरीय मानकों पर खरा उतरते है. सुरक्षा के लिए उक्त वाहन में 6 एयरबैग, स्थिरता के कंट्रोल और टायरों का प्रेशर मापने हेतु मॉनिटर है. अतिरिक्त सुविधा जैसे हर कोण में सकेंगे वाला कैमरा, ट्रैफिक में सहायता प्रदान करने प्रणाली और आपातकाल ब्रेक भी होने वाले है. खबरों के मुताबिक खासतौर पर एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम्स भी देखा जाने वाला है.
Mahindra XUV e9 का आकर्षक डिजाइन
महिंद्रा द्वारा अपने नए उत्पाद एक्सयूवी ई9 में बेहतरीन डिजाइन को संलग्न किया गया है. नई डिजाइन और बनवाट के कारण यह भविष्य की कार प्रतीत होती है. हाल ही में निर्माता द्वारा इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परीक्षण करते हुए देखा गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के मॉडल में सामने और पीछे की ओर एलइडी डीआरएल तथा हैलोजन लाइट देखी गई है, जो इसकी खूबसूरती को दुगना कर रही है. अंदर और बाहर की ओर नई फिनिश बॉडी और आधुनिक थीम इस गाड़ी की मुख्य विशेष बातो में से एक होगी. उक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखे गए मॉडल पर आधारित है. अतः भारत में कुछ बदलाव के साथ ऐसी ही डिजाइन देखने को मिलने वाली है.
Mahindra XUV.e9 केबिन और इंटीरियर
महिंद्रा एक्सयूवी ई9 में बाहरी बदलावो के साथ आंतरिक बदलाव भी बहुत सारे होने वाले है, जिनकी बदौलत यह वाहन अन्य से अलग दिखाई देगा. केबिन के अंदर अनेक बदलाव और नई तकनीक मिलने वाली है. इसमें 5 सीटें, नव निर्मित स्टीयरिंग व्हील और नए ढंग से तैयार डैशबोर्ड होगा. इसके अतिरिक्त आधुनिक डिजिटल युग का थीम कार को बहुत ही सुन्दर बनाने वाला है.
चर्चित Mahindra XUV e9 की कीमत
एक्सयूवी ई9 अंतर्राष्ट्रीय स्तर को गाड़ी होने वाली है. इसको देखते हुए कीमत का आंकलन करना मुश्किल है. विभिन्न तथ्यों और खूबियों के आधार पर अनुमान लगाए तो इस गाड़ी की कीमत थोड़ी ज्यादा होने वाली है. फिलहाल कीमत को लेकर कोई आधकारिक खबर नही आई है.
Mahindra XUV.e9 का माइलेज और रेंज
उत्तम एसयूवी कार को एक दमदार बैटरी पैक के जरिए चलाया जाएगा. हमे इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलेगी जो की लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी. कम विद्युत खर्च करने वाली मोटर के साथ बेहतरीन रेंज मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि उक्त उत्पाद में तकरीबन 430 से 449 तक की रेंज मिलने वाली है. दमदार मोटर की बदौलत 249 से 349 बीएचपी की ताकत उत्पन्न होने वाली है.
नई Mahindra XUV e9 लॉन्च दिनांक
महिंद्रा अपने नए उत्पाद महिंद्रा एक्सयूवी ई9 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की योजना में है. खबरों के अनुसार इस गाड़ी को 2024 के बाद भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.
विभिन्न तथ्यों और मानकों के आधार पर एक्सयूवी ई9 (Mahindra XUV.e9) गाड़ी को खरीदना एक बेहतर कदम हो सकता है. आने वाले समय में उक्त एसयूवी के संदर्भ में और भी कुछ जानकारियां सामने आने वाली है. पाठक पूरी तरफ से संतुष्ट होने के बाद ही खरीदने का कदम उठाए.
यह भी पढ़े: