Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1.19 लाख की बुकिंग से मची हलचल

महिंद्रा कंपनी ने तकनीकी उपलब्धियों और कुशल मैनेजमेंट के चलते, अपने अपने आप को शीर्ष स्थान वाली कंपनियों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. हाल ही में एसयूवी लाइनअप वाली Scorpio N की बुकिंग के खुलासे ने हलचल मचा दी है. ऐसे ही बेहतरीन उत्पाद और कुशल तकनीक की बदौलत महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी एसयूवी कार निर्माता बनकर उभरी है.

शानदार Scorpio N की बुकिंग

शानदार Mahindra Scorpio N की Open Booking, Open Booking of the luxurious Mahindra Scorpio N in Hindi
बुकिंग
मॉडलस्कॉर्पियो एन
निर्मातामहिंद्रा
बीएचपीअधिकतम 175
टॉर्कअधिकतम 400
ट्रांसमिशन6 स्पीड ऑटो और मैनुअल

फिलहाल महिंद्रा के SUV सेगमेंट में विभिन्न गाडियां शामिल है. एसयूवी जैसी की एक्सयूवी 700, एक्सयूवी 300, बोलेरो Neo, थार, स्कॉर्पियो N, स्कॉर्पियो क्लासिक तथा बिजली से चलने वाली एक्सयूवी 400 आदि शामिल है. खुलासे के अनुसार इन सब की कुल बुकिंग 2 लाख 86 हजार दर्ज हुई है. इतनी सारी ओपन बुकिंग में से सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग हुई है, जो की तकरीबन 1 लाख 90 हजार है.

इस हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो इस गाड़ी को प्रति माह 17 हजार बुकिंग मिल रही है, जो की SUV मार्केट में बहुत बड़ी बात है. स्कॉर्पियो सेगमेंट बुकिंग में आजकल क्लासिक के मुकाबले N को बहुत ज्यादा बुक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेभारत में लॉन्च होने जा रही CFMoto 125NK बाईक की शानदार डिजाइन और लुक.

बहुचर्चित Mahindra Scorpio N की कीमत

बहुचर्चित Mahindra Scorpio N की कीमत, Price of the much talked about Mahindra Scorpio N in Hindi
कीमत

बढ़ती मांग और लोगो के बीच बहुत ज्यादा पसंद की जाने के कारण इस Scorpio N की कीमत में उछाल देखने को मिला है. वर्तमान भारत के बाजार में इस SUV की कीमत 13 लाख 26 हजार भारतीय रुपए से लेकर 24 लाख 54 हजार भारतीय रुपए तक पहुंच रही है. आपको बताते चले कि यह कीमत एक्स शोरूम है.

आकर्षक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के कलर

फिलहाल इस बहुचर्चित महिंद्रा स्कॉर्पियो एन मॉडल को 7 अलग अलग रंगो में पेश किया गया है. वेरिएंट की बात की जाएं तो इसमें हमे कुल 4 वेरिएंट देखने को मिल रहे है, जो की क्रमशः (Z2-Z4-Z6-Z8) है. यह गाड़ी निर्माता द्वारा 6 और 7 सीट वाले दोनो विकल्पो के साफ पेश की जा रही है. कलर् तथा अन्य गहन जानकारियों के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यहां आगे Mahindra Scorpio N पर क्लिक करके जा सकते है.

अत्याधुनिक Mahindra Scorpio N के फीचर्स

अत्याधुनिक Mahindra Scorpio N के फीचर्स, Features of the state-of-the-art Mahindra Scorpio N in Hindi
फीचर्स

Mahindra Scorpio N की इतनी बड़ी मात्रा में मांग इसके साथ आने वाले फीचर्स की बदौलत ही है. इस वाहन में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, शानदार एडजस्ट होने वाली सीट, ऊपर की ओर सनरूफ, फोन के लिए बिना तार वाली चार्जिंग सुविधा, उच्च स्तर की साउंड प्रणाली, चमड़े से बनी सीटे और पार्किंग हेतु बैक कैमरा आदि हाइलाइट्स शामिल है.

अन्य फीचर्स की बारे की जाए तो उसमे लगभग सात इंच की स्क्रीन के साथ आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है. इसके साथ ऐसी ही अनेक मोबाइल से कनेक्ट होने वाली सुविधाएं उपस्थित है, जिस कारण इसका सफर रोमांच से भरपूर होता है.

नई Mahindra Scorpio N के सेफ्टी फीचर

नई Mahindra Scorpio N के सेफ्टी फीचर, Safety features of new Mahindra Scorpio N in Hindi
सेफ्टी फीचर

सुरक्षा के मामले में महिंद्रा जैसी बड़ी नामी कंपनी किसी भी प्रकार की खामी को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. सुरक्षा की बात करे तो इस मॉडल को 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली हुई है. Mahindra Scorpio N में 6 एयरबैग, पार्किंग कंट्रोल सुविधा, स्टेबिलिटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक तकनीक, टायर के प्रेशर जांच हेतु मॉनिटर प्रणाली तथा पार्किंग के लिए सेंसर आदि सेफ्टी सुविधाएं देखने को मिलती है.

यह भी पढ़े: शानदार फीचर्स और डिजाइन के साथ Yamaha YZF-R3 की धमेकदार एंट्री.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का ताकतवर इंजन

इस Mahindra Scorpio N को ताकत 132 bhp तथा 300 NM टॉर्क वाले शक्तिशाली इंजन द्वारा मिलती है. यह 2 दहशमलव 2 लीटर वाला डीजल है. अधिकतम एक स्तिथि में इसका इंजन 175 bhp के साथ 400 NM टॉर्क पर शक्ति प्रदान कर सकता है.

ट्रांसमिशन के मामले में इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तकनीक से लैस है. यह तकनीक ऑफरोडिंग तथा ऑफरोडिंग दोनो में कारगर साबित है. अतः कार प्रेमी इन विशेषताओं और इस जानकारी के अनुसार गाड़ी का चयन कर सकते है.

Leave a Comment