कावासाकी अपने शानदार और दमदार वाहनों के चलते दुनियाभर में मशहूर है. वर्तमान में Kawasaki Eliminator 450 बाईक लॉन्च ने बाजार में खलबली मचा दी है. उक्त वाहन की कीमत, फीचर और इंजन ने बड़ी बड़ी कंपनियो का ध्यान आकर्षित किया है. हाल ही में निर्माता द्वारा ज़ारी किए गए टीजर से कावासाकी एलिमिनेटर 450 की जानकारी प्राप्त हुई है.
कुछ वक्त पहले ही भारत के गोवा राज्य में लगी प्रदर्शनी पर प्रदर्शित किया गया है. सामने आई जानकारियों और खूबियों के आंकलन से मालूम होता है की इस गाड़ी के लॉन्च से अन्य वाहन निर्माता कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं के कारण उक्त वाहन को लेकर बहुत उम्मीदें जताई जा रही है.
Kawasaki Eliminator 450 के फीचर
मॉडल | एलिमिनेटर 450 |
निर्माता | कावासाकी एलिमिनेटर 450 |
इंजन | 451 सीसी |
टाइप | 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड |
नई कावासाकी एलिमिनेटर 450 (Kawasaki Eliminator 450) में निर्माता द्वारा अनेक फीचर सलग्न किए गए है. फीचर और तकनीकों के मामले में यह वाहन अन्य बहुत सारे वाहनों से आगे है. इसमें तकनीके जैसे की फोन कनेक्ट, स्पीड मीटर, दूरी मीटर, सामने एक आधुनिक लाइट और डिजिटल पद्धति की स्क्रीन आदि देखने को मिल जाती है.
अन्य फीचर और खूबियां
- शॉक सस्पेंशन.
- चैन ड्राइव तकनीक.
- 70 एमएम का बोर.
- तकरीबन 51 एमएम स्ट्रोक.
- वाटर कूल्ड तकनीक इंजन.
- 1 हजार 528 एमएम का व्हीलबेस.
- 150 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस.
- 1 हजार 100 एमएम की ऊंचाई.
- 7 सो 85 एमएम की चौड़ाई.
- 2 हजार 250 एमएम की लंबाई.
Kawasaki Eliminator 450 का डिजाइन और बनावट
नई कावासाकी एलिमिनेटर 450 को निर्माता द्वारा बेहतरीन डिजाईन और उत्तम बनावट के साथ पेश किया जाएगा. आने वाली गाड़ी में विभिन्न बदलाव देखें जाएंगे. इसको 2 रंग में पेश किया जाएगा, जिस कारण यह काफी सुंदर और आधुनिक प्रतीत होने वाली है. इसमें आने वाली सफेद और ग्रे रंग थीम के साथ यह बहुत ही आकर्षक रूप ले लेती है.
बनावट के तौर पर इसे राइडिंग बाईक स्ट्रक्चर से नवाजा गया है, जिस कारण लंबा सफर करना आसान हो जाता है. सामने और पीछे की ओर नए एलिमेंट और डिजाइन किए गए उपकरण काफी अच्छा लुक प्रदान कर रहे है. अतः सभी डिजाइन और बनावट के पहलु खास अनुभव कराते है.
Kawasaki Eliminator 450 का आधुनिक इंजन
आधुनिक वाहन को शक्तिशाली इंजन से लैस किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसमें लगभग 451 सीसी का ताकतवर पेट्रोल इंजन फिट होगा. इंजन 4 स्ट्रोक और नई लिक्विड कुल तकनीक युक्त होगा. ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 6 स्पीड सुविधा मिलेगी. साथ ही 37 दशमलव 2 एनएम पर 8 हजार आरपीएम टॉर्क और 48 पीएस पर 10 हजार आरपीएम की शक्ति मिलने वाली है.
कावासाकी एलिमिनेटर के ब्रेक और सस्पेंशन
कावासाकी एलिमिनेटर को काबू करने और सफर को आसान तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें उत्तम श्रेणी तकनीक संलग्न की है. बेहतर कंट्रोल हेतु 2 पिस्टन कैलीबर वाले ब्रेक होंगे. इसके फ्रंट और रियर में टेलिस्कोप फोर्क तथा 2 शॉक सस्पेंशन तकनीक मिलने वाली है, जिस कारण सफर बहुत ही सुरक्षित और आरामदायक होने वाला है.
Kawasaki Eliminator 450 की लॉन्च दिनांक
चर्चित कावासाकी एलिमिनेटर बाईक को जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. अटकलों के मुताबिक उक्त गाड़ी आने वाले वर्ष 2024 में लॉन्च होने वाली है. लॉन्च के संदर्भ में फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, दी गई जानकारी अटकलों और विशेषज्ञों के अनुमान पर आधारित है.
कावासाकी एलिमिनेटर की कीमत
खूबसूरती और तकनीकी विशेषताओं से भरपूर कावासाकी एलिमिनेटर (Kawasaki Eliminator 450) 450 की कीमतों के बारे में निर्माता द्वारा जानकारी सामने आई है. बताया गया है की इस वाहन को तकरीबन 6650 डॉलर में उपलब्ध करवाया जाएगा. भारतीय मुद्रा में यह राशि 500000 रुपए है.
यह भी पढ़े: