Hyundai Creta Facelift 2024 लॉन्च से दिक्कत में सेल्टोस विटारा, कीमत और फीचर

निर्माता हुंडई मोटर्स बेमिसाल तकनीक युक्त उत्पादों के कारण काफी प्रचलित है. ऐसे ही एक उत्पाद Hyundai Creta Facelift 2024 ने कार बाजार में हलचल तेज कर दी है. इसके पहले संस्करण ने लोगो के बीच बहुत प्रशंसा बटोरी है, जो अब अभी बिक रही है. अब नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ढेर सारे फीचर, कम कीमत और दमदार इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है. वर्तमान में इसको भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा जा रहा है.

Hyundai Creta Facelift 2024 के फीचर

Hyundai Creta Facelift 2024 के फीचर, Features of Hyundai Creta Facelift 2024 details in Hindi
फीचर
मॉडलक्रेटा फेसलिफ्ट
निर्माताह्युंडई
इंजन1.5 लीटर
लॉन्च2024

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift 2024) गाड़ी में कम्पनी ने ढेर सारी खूबियां और फीचर लगाए है, जिनके फलस्वरूप यह पहले से बहुत अलग होने वाली है. उक्त वाहन में फिट किए जाने वाले फीचर काफी हद तक आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे. निर्माता ने लोगों की मांग को मध्यनजर रखते हुए इसमें मनोरंजन और आराम से भरपूर फीचर लगाएं है, जो की नीचे लिखे गए है.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की मुख्य बाते

  • बड़ी डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट प्राणली.
  • डिजिटल तकनीक वाले इंस्ट्रूमेंट.
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले सुविधा.
  • एक शानदार सनरूफ.
  • मिश्रित धातु के एलॉय व्हील.
  • हर कोण में नजर रखने वाला कैमरा.
  • जरूरत अनुसार सेट होने वाली चालक सीट.
  • वेंटिलेशन सुविधा की सीटें.
  • मौसम को जरूरत अनुसार सेट करने का यंत्र.
  • यूएसबी और बिना तार की फोन चार्ज सुविधा.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के उत्कृष्ट सुरक्षा फीचर

ह्युंडई कंपनी के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचे जाते है. इसके वाहन सुरक्षा मामले में अक्सर खरा उतरते है. नई हुंडई को ऐसी ही सुरक्षा तकनीके मिलने वाली है. सूचना के मुताबिक इसे काबू करने के लिए क्रूज सुविधा और ट्रैफिक जाम में सहायता देने वाली तकनीकों से लैस किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त आपाकालीन ब्रेक और एडवांस्ड ड्राईवर एसिस्टेंस सिस्टम भी होंगे. खराब सतह और विचित्र रास्तों में स्थिर रहने के लिए तकनीके और पहियों के दाब को मॉनिटर करने की प्रणाली भी होगी. दुर्घटना से अधिक बचाव हेतु एयरबैग सुविधा होने की भी अटकलें लगाई जा रही है.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 का खूबसूरत डिजाइन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 का खूबसूरत डिजाइन, Beautiful design of Hyundai Creta Facelift 2024 details in Hindi
डिजाइन

इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को वर्तमान में उपलब्ध हुंडई क्रेटा से अलग डिजाईन मिलने वाली है. अंदर बाहर और आगे पीछे की बनावट में काफी बदलाव मिलने वालें है. निर्माता द्वारा बॉडी, सीट और अन्य तकनीकों में भी बदलाव किए जाने की संभावनाएं है. सामने की ओर नवनिर्मित एच आकार लाईट, बंपर और ग्रिले फिट होगी. पीछे की बात करे तो ऐसी ही अनेक खूबियां देखने को मिलेगी. इन सभी प्रारूपो के मिश्रण से यह कार बहुत ही आक्रमक दिखाई पड़ती है.

Hyundai Creta Facelift 2024 का आधुनिक केबिन

Hyundai Creta Facelift 2024 का आधुनिक केबिन, Modern cabin of Hyundai Creta Facelift 2024 details in Hindi
केबिन

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कई आंतरिक बदलावो के साथ पेश होने वाली है. इंटीरियर में केबिन को एक नया थीम मिलने वाला है, जो की काले रंग पर आधारित होगा. थीम के साथ सामने की ओर डैशबोर्ड और सीटों को नया लुक मिलेगा, जिससे उक्त वाहन बहुत ही शानदार प्रदर्शित होने वाला है.

Hyundai Creta Facelift 2024 का शक्तिशाली इंजन

खूबसूरत क्रेटा फेसलिफ्ट को शक्ति प्रदान करने के लिए इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों से चलने वाले इंजन की पेशकश की जाएगी. खबरों के मुताबिक 1 दशमलव 5 लीटर क्षमता के 3 इंजन विकल्प मिलेंगे. पावर की बात करे तो इसमें तकरीबन 159 बीएचपी पर 252 एनएम का टॉर्क मिलने वाला है. ट्रांसमिशन के तौर पर 7 स्पीड डीसीटी और आईएमटी तकनीक भी फिट की जाएगी.

Hyundai Creta Facelift 2024 की नई कीमत

Hyundai Creta Facelift 2024 की नई कीमत, New price of Hyundai Creta Facelift 2024 details in Hindi
कीमत

कीमत के मामले में कुछ बदलाव देखे जा सकते है. वर्तमान में उपलब्ध वेरिएंट की तुलना में उक्त वाहन अधिक कीमत में मिलेगा. अटकलों के अनुसार कीमत लगभग 11-12 लाख से शुरू होकर 17-18 लाख पहुंच सकती है.

Hyundai Creta Facelift 2024 की लॉन्च दिनांक

क्रेटा के प्रशंसकों को इसके लॉन्च में बड़ी दिलचस्पी है. प्रशंसक उक्त उत्पाद को बाजार में जल्द से जल्द देखना चाहते है. खबरों के मुताबिक इसको आने वाले साल 2024 में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment