होंडा कम्पनी के बेहतरीन 2 व्हीलर वाहनों में अति प्रचलित वाहन Honda Activa 6G से लगभग सभी लोग परिचित है. इतनी प्रसिद्धि का कारण इसकी बेहतरीन बनावट और फीचर है. कम और उचित कीमत में आने वाले होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर को लोगो द्वारा बहुत सराहा गया है. उक्त वाहन लॉन्च होते है मार्केट में छा गया था. अब नए साल के अवसर को पर निर्माता ने इसपर शानदार ऑफर भी दिया है, जिससे इसे खरीदना सुलभ हो गया है.
शानदार Honda Activa 6G की कीमत
दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई और बढ़ते खर्चों के कारण लोगो को वाहन खरीदना मुश्किल सा हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) को उचित कीमत में उपलब्ध करवाने का फैसला किया है. अनेक वेरिएंट में से एक स्टैंडर्ड वेरिएंट की ऑन रोड कीमत लगभग 89 हजार 843 है. जिसे आप कम कीमत देकर किस्तों पर भी घर ले जा सकते है, जिसके बारे में जानकारी आगे दी गई है.
इसके अतिरिक्त डीलक्स को 92 हजार 573, डीलक्स लिमिटेड एडिशन 94 हजार 755, एच स्मार्ट 96 हजार 393 और एच स्मार्ट लिमिटेड एडिशन को 96 हजार 939 मूल्य के साथ उपलब्ध करवाया गया है. इससे जुड़ी और भी जानकारियां कंपनी के नजदीकी सेंटर पर मिल सकती है.
Honda Activa 6G पर नई साल का EMI ऑफर
बेहतरीन होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर को नए ईएमआई प्लान पर भी खरीद सकते है. इसके लिए खरीददार को 27 हजार 600 रूपयो का डाउन पेमेंट देना होगा और उसके बाद मासिक किसते चुकानी होंगी. मासिक किस्त 2 हजार 351 रुपयों है, जिनका तीन साल तक प्रतिमाह भुगतान करना है. उक्त वाहन पर ईएमआई ऑफर के तहत 12 प्रतिशत का ब्याज लागू रहेगा. यह ऑफर राजधानी दिल्ली में उपलब्ध है, अन्य राज्यों में कुछ भिन्नता पाई जा सकती है.
नई Honda Activa 6G के अनेक सुविधा फीचर
फीचर की बात करे तो होंडा एक्टिवा 6जी में बहुत सारे आधुनिक और नई स्टाईल पर आधारित फीचर मिल जाते है. गाड़ी में सुविधा हेतु बहुत सी बातों पर ध्यान रखा गया है. जिन्हे हम नीचे इंकित कर रहे है.
मुख्य सुविधाएं
- आराम हेतु कंफर्टेबल फाउट्रेस्ट.
- सामने एक हुक लोक.
- 18 लीटर का स्टोरेज.
- हेलोजन बल्ब.
- बाहरी ईंधन टंकी द्वार.
- स्पीड मीटर, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर.
होंडा एक्टिवा 6जी का बीएस 6 फेज 2 इंजन
शानदार गाड़ी को शक्ति प्रदान करने के लिए होंडा ने इसमें बीएस 6 फेज 2 इंजन को फिट किया है, जो तकरीबन 109 सीसी का है. इंजन में लिक्विड कुल तकनीक संलग्न है जिससे यह बहुत ही ऊंचे दर्जे की शक्ति प्रदान करता है. इसमें 8 हजार आरपीएम पर 7 दशमलव 73 बीएचपी की पावर मिलती है. साथ ही 5 हजार 500 आरपीएम पर 8 दशलमव 90 एनएम का टॉर्क उत्पन्न हो जाता है. ट्रांसमिशन के रूप में सीवीटी ऑटोमैटिक तकनीक लगाई गई है.
Honda Activa 6G का उचित माइलेज
होंडा एक्टिवा 6जी में उचित ईंधन खपत देखी जा सकती है. माइलेज के तौर पर स्कूटर में तकरीबन 46-47 किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन खपत होती है. इसकी ईंधन टंकी को एक बार पूरा भरवाने पर लगभग 249 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है.
होंडा एक्टिवा 6जी का आरामपूर्ण सस्पेंशन और ब्रेक
गाड़ी की बहुत सारी खूबियों में उत्तम श्रेणी का सस्पेंशन और नए ब्रेक भी शामिल है. ब्रेकिंग के लिए निर्माता ने होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक लगाए है. दिए गए ब्रेक से गाड़ी को काबू करना आसान हो जाता है. सफर को आरामदायक बनाने के लिए उक्त वाहन में अच्छा टेलीस्कोपिक और एडजस्टेबल सस्पेशन फिट किया हुआ है, जिससे एक अच्छी स्मूथ राइडिंग का अनुभव मिल पाता है.
यह पढ़े: