Hero eMaestro Scooter धांसू फीचर और सुपर रेंज के साथ बस इतनी कीमत, लॉन्च

भारतीय दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो अपने लाजवाब दुपहिया वाहनों के कारण बहुत मशहूर है. आजकल ऐसे ही एक शानदार उत्पाद Hero eMaestro Scooter के प्रति लोगो में काफी चर्चा है. खबरों के मुताबिक हीरो कंपनी ईमैस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन फीचर, अधिक रेंज और कम कीमत के साथ लॉन्च होने जा रहा है. अटकलों के अनुसार इसके आने के बाद बाजार में बहुत उथल पुथल देखने को मिलने वाली है.

Hero eMaestro Scooter के रमणीय फीचर

Hero eMaestro Scooter के रमणीय फीचर, Delightful Features of Hero eMaestro Scooter details in Hindi
फीचर
निर्माताहीरो मोटोकॉर्प
मॉडलईमैस्ट्रो स्कूटर
रेंजतकरीबन 80 किलोमीटर
मोटरमैग्नेट
बैटरीलिथियम आयन

नया Hero eMaestro Scooter निर्माता द्वारा अनेक फीचर और तकनीकों से नवाजा जाने वाला है. उक्त वाहन में बहुत सारी खूबियां और विशेषताएं देखने को मिलने वाली है. बताया जा रहा है की इसका सिर्फ एक ही संस्करण उतारा जाएगा. वाहन में सामने की ओर नव निर्मित एलईडी लाइट, डिजिटल तकनीक वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल और स्क्रीन मिलने वाली है. इसके साथ ही ढांचा और डिज़ाइन भविष्य की मांग से प्रेरित होगा. आईए इसकी अन्य खूबियों पर एक नजर डाले.

अन्य बेमिसाल फीचर और तकनीक

रिवर्स मोड.
ड्रम तकनीक के ब्रेक.
टेलीस्कोपिक सस्पेंशन.
तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी.
सामने और पीछे क्रमशः 12-10 इंच के एलॉय व्हील.

गाड़ी की उत्तम बैटरी

नई गाड़ी को निर्माता द्वारा आधुनिक बैटरी से लैस किया जाएगा. इसमें लगाई जाने वाली बैटरी उत्तम क्षमता की होने वाली है. बैटरी तकरीबन 4 से 5 घंटे में चार्ज होगी, जो की लिथियम आयन नामक युक्त होगी.

Hero eMaestro Scooter की लंबी रेंज

Hero eMaestro Scooter की लंबी रेंज, Long range of Hero eMaestro Scooter details in Hindi
रेंज

इस गाड़ी में लगाई जाने वाली मोटर मैग्नेट तकनीक पर आधारित होगी, जिसके फलस्वरूप कम विद्युत खर्च होगा. आधुनिक तकनीक से लैस मोटर और बैटरी के कारण आसानी से लंबी दूरी तय की जा सकेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रति चार्ज से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी तय हो सकेगी.

चर्चा में Hero eMaestro Scooter की कीमत

नए स्कूटर की कीमत को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे है. इसकी कीमत उचित स्तर की होगी. एक सूचना के अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख भारतीय रूपयो से शुरू होगी, जो की फीचर के साथ बढ़ भी सकती है. निर्माता ने कीमत को लेकर फिलहाल को जानकारी नहीं दी है.

ईमैस्ट्रो स्कूटर में सस्पेंशन

ईमैस्ट्रो स्कूटर में सस्पेंशन, eMaestro scooter Suspension details in Hindi
सस्पेंशन

हीरो कंपनी के नए वाहन में आधुनिक सस्पेंशन सेटअप फिट होने की सूचना है. इस सेटअप के कारण सवारी बहुत ही आरामदायक होने वाली है. सूचना अनुसार ईमैस्ट्रो स्कूटर टेलीस्कोप फोर्क और खराब सतहों के लिए शॉक सस्पेंशन मिलेगा.

वाहन के उत्कृष्ट ब्रेक

भारतीय मार्गो और परिस्तिथियो को मध्यनजर रखते हुए हीरो द्वारा ईमैस्ट्रो स्कूटर में उत्कृष्ट ब्रेक किए जाने वाले है. इस वाहन में ड्रम तकनीक वाले ब्रेक होने की संभावनाएं जताई जा रही है. इन ब्रेक के संलग्न हो जाने से सफर काफी सुरक्षित होने वाला है.

नए Hero eMaestro Scooter की लॉन्च दिनांक

नए Hero eMaestro Scooter की लॉन्च दिनांक, Launch date of the new Hero eMaestro Scooter details in Hindi
लॉन्च दिनांक

निर्माता ईमैस्ट्रो स्कूटर को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना में है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार उक्त वाहन को 2025 के मध्य में उतारा जा सकता है. आधिकारिक सूचना के अभाव से सही तारीख बता पाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment