भारतीय वाहन निर्माता बजाज दमदार और आधुनिक वाहनों के कारण बहुत प्रसिद्ध है. इसके एक शानदार उत्पाद पल्सर को लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है. इसी को देखते हुए निर्माता ने और भी अधिक प्रभावी Bajaj Pulsar RS 400 मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. बजाज पल्सर आरएस 400 के आते ही अन्य कंपनियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. यह एक स्पोर्ट बाईक होने वाली है, जो की दमदार इंजन, आधुनिक फीचर और खूबसूरत डिजाइन से लैस होगी. बाईक प्रेमी इसको लेकर बहुत उत्साह में है.
Bajaj Pulsar RS 400 का खूबसूरत डिजाइन
डिजाइन के मामले में यह गाड़ी बहुत सारी अन्य गाड़ियों को पछाड़ने वाली है. वाहन के उपकरणों और ढांचे को नए स्टाईल में संवारा गया है, जिस कारण बहुत ही खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाता है. रंगी में तौर पर इसमें 4 रंग विकल्प मिलने वाले है, खरीददार पसंद अनुसार चयन कर सकते है. चारो रंग क्रमशः पीला, लाल, काल और सफेद होंगे. स्टील फ्रेम, आकर्षक विंग्स और मॉडल का बेजिंग इसे एक रौद्र रूप प्रदान कर रहे है.
Bajaj Pulsar RS 400 के फीचर
मॉडल | पल्सर आरएस 400 |
कंपनी | बजाज |
इंजन | 373.3 सीसी |
पावर | 8 हजार 800 आरपीएम पर 40 एचपी |
टॉर्क | 6 हजार 500 आरपीएम पर 35 एनएम |
पल्सर आरएस 400 (Bajaj Pulsar RS 400) को बाजार में उतारकर बजाज कंपनी स्पोर्ट सेगमेंट वाली बाइक्स में मजबूत पकड़ बनाना चाहती है. भारतीय बाजार में और भी अन्य मॉडल है जो की बहुत प्रचलित है. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माता ने नई गाड़ी को ढेर सारे फीचर और विशेषताओं से लैस किया है. इसमें आने वाले फीचर आधुनिक और उत्तम प्रणाली युक्त होंगे.
मुख्य फीचर और खूबियां
- इंट्रूमेंट कंसोल.
- स्पीड मीटर.
- ओडो मीटर.
- दूरी मापन मीटर.
- एलईडी सूचक.
- स्मार्ट स्मार्टफोन कनेक्ट सुविधा.
- डिस्क ब्रेक.
- इंवर्ट और मोनोशॉक प्रणाली.
- एबीएस सुविधा.
- 15 लीटर की ईंधन टंकी.
Bajaj Pulsar RS 400 की लॉन्च दिनांक
शानदार खूबियों से लैस बजाज पल्सर आरएस 400 को बहुत ही शीघ्र लॉन्च किया जाएगा. लांच को लेकर बहुत सारी खबरे सामने आई है. एक खबर के अनुसार उक्त बाईक आने वाले साल 2024 के मार्च माह में लॉन्च कर दी जाएगी. पुख्ता दिनांक की फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है.
बजाज पल्सर आरएस 400 का दमदार इंजन
बजाज पल्सर आरएस में बहुत ही सक्षम और शक्तिशाली लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया जाने वाला है, जो की बीएस 6 तकनीक से लैस होगा. गाड़ी का 373 सीसी इंजन स्पोर्ट बाईक के मानकों पर खरा उतरता है. नया जानदार इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 40 एचपी पर 8 हजार 800 आरपीएम की पावर और 35 एनएम पर 6 हजार 500 आरपीएम टॉर्क प्रदान करता है.
Bajaj Pulsar RS 400 का माइलेज और स्पीड
स्पोर्ट बाईक को अक्सर गति और रफ्तार के लिए बनाया जाता है, जिस कारण ईंधन खपत भी ज्यादा होती है. नई बजाज पल्सर एस का ताकतवर इंजन तकरीबन 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. शक्तिशाली इंजन और भारी वजन होने के पश्चात भी उक्त वाहन में 26 किलोमीटर प्रति लिटेरका माइलेज मिलने की खबरे है.
बजाज पल्सर आरएस 400 के ब्रेक और सस्पेंशन
स्पोर्ट सेगमेंट गाड़ी को और भी आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए निर्माता ने इसमें आधुनिक ब्रेक और सस्पेंशन को फिट किया है. सस्पेंशन के तौर पर इसने टेलीस्कोपिक और मोनोशॉक सुविधा मिल जाती है. इसके साथ ही बेहतर संतुलन व मजबूती की पकड़ हेतु आगे और पीछे डिस्क ब्रेक लगाए जाने वाले है.
Bajaj Pulsar RS 400 की कीमत
कीमत के मामले में यह बजाज का यह उत्पाद अन्य वाहनों को पछाड़ने वाला है. बेहतरीन फीचर और खूबियों के बाद भी गाड़ी को उचित कीमतों में उतारा जाएगा. अटकलों के अनुसार उक्त वाहन (Bajaj Pulsar RS 400) 200000 से 210000 तक की कीमत में उपलब्ध होगा. इस मूल्य के कारण अन्य वाहन निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि इसी श्रेणी के उत्पाद अधिक कीमतों में बेचे जा रहे है. उक्त जानकारी समाचार श्रोत तथा विशेषज्ञों की अटकलों पर आधारित है. अतिरिक्त जानकारी हेतु पाठक आधिकारिक श्रोत से ज्ञान अर्जित करे.
यह भी पढ़े: