Bajaj Pulsar 125 पर धांसू ऑफर लूट लो, बस इतनी कीमत और ढेरो फीचर

बजाज कंपनी ने आने वाले साल को मध्यनजर रखते हुए धांसू ऑफर देने शुरू कर दिए है. इसी क्रम में Bajaj Pulsar 125 बाईक का भी नाम है जो लाजवाब डिजाईन और अनेक फीचर युक्त है. बजाज पल्सर 125 में एक एक शक्तिशाली और कम ईंधन खपत इंजन देखा जा सकता है जो इसके बेहतर माइलेज के लिए जिम्मेदार है. वर्तमान इस इसकी कीमत पर काफी सहूलियत दी गई है, जिसे हम आगे जानने वाले है.

Bajaj Pulsar 125 की नई ऑफर कीमत

Bajaj Pulsar 125 की नई ऑफर कीमत, New offer price of Bajaj Pulsar 125 details in Hindi
नई ऑफर कीमत

पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) बाईक को बजाज ने आकर्षक और उचित कीमत दरों पर उतारा है. इसकी कीमत ने प्रशंसकों को अच्छा खासा प्रभावित किया है. यह गाड़ी 80 हजार 416 भारतीय रूपयो से लेकर 94 हजार 138 कीमत पर मिल रही है, जो की एक्स शोरूम मुल्य है. कीमत में तकरीबन 20 हजार रुपयों की छूट देखी जा सकती है जो की अलग अलग ऑफर पर निर्भर करती है. आप इसे एक्सचेंज, कॉरपोरेट और ईएमआई जैसे विकल्पों के साथ और भी किफायती दरों में हासिल कर सकते है. इससे संबंधित अधिक जानकारी नजदीकी डीलरशिप पर जरूर ले.

Bajaj Pulsar 125 पर ईएमआई (EMI) प्लान सुविधा

यदि आप बजाज पल्सर के प्रशंसक है तो इसे ईएमआई ऑफर के तहत भी खरीद सकते है. ईएमआई सुविधा के जरिए खरीदने पर आपको वाहन की पूरी राशि एक साथ जमा नहीं करवानी पड़ती. ऐसा करने पर आपको केवल 10 हजार रूपए डाउन पेमेंट देने होगे. बाकी रह गई कीमत को आप किस्तों के माध्यम से चुकाएंगे. किस्त के रूप में 2 हजार 810 रूपए प्रतिमाह 3 साल तक चुकाने होंगे. आपको बताते चले कि किस्तों में भरी जाने वाली राशि पर बैंक के द्वारा 9 दशमलव 7 रुपयों का इंटरेस्ट लगाया जाएगा.

आधुनिक बजाज पल्सर 125 के उत्तम फीचर

आधुनिक बजाज पल्सर 125 के उत्तम फीचर, Best features of modern Bajaj Pulsar 125 details in Hindi
फीचर

निर्माता ने बजाज पल्सर में कई सारे फीचर जोड़े है, जिसके कारण प्रशंसकों ने इसे बहुत पसंद किया है. फीचर के साथ ढेर सारी तकनीकी खूबियां भी इस गाड़ी को आकर्षण का केंद्र बना रही है.

बहुत सारी खूबियां और फीचर

  • आधुनिक और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल.
  • डिजिटल स्पीडमीटर और ओडो मीटर.
  • ट्रिपमीटर और टेकोमीटर.
  • ईंधन गेज और घड़ी.
  • सवारी फुट्रेस्ट.
  • कॉम्बी ब्रेक.
  • पास देने हेतु स्विच.

Bajaj Pulsar 125 का एयर कूल इंजन

बजाज पल्सर में फिट किया गया इंजन एक बेहतरीन तकनीकी शोध का नतीजा है. यह इंजन 2 स्पार्क और 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड तकनीक युक्त है. इसमें 124 सीसी शक्ति का इंजन है, जिसमे 6 हजार 500 आरपीएम पर 18 प्वाइंट 8 एनएम का टॉर्क हासिल हो जाता है. बेहतरीन इंजन के कारण तकरीबन 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखा जा सकता है, जो इसे एक खास बाईक का दर्जा दे देता है.

बजाज पल्सर 125 में उपयोग किए गए ब्रेक और सस्पेंशन

बजाज पल्सर 125 में उपयोग किए गए ब्रेक और सस्पेंशन, Brakes and suspension used in Bajaj Pulsar 125 details in Hindi
उपयोग किए गए ब्रेक और सस्पेंशन

उचित कीमत और डिजाइन के साथ बजाज पल्सर में ब्रेक और सस्पेंशन के ऊपर भी अच्छा ध्यान दिया गया है. इस गाड़ी में हमे आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे 2 गैस तकनीक युक्त शोक अवशोषक दिए गए है. अच्छी तरह से संतुलन और सुरक्षा के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक भी संलग्न किए गए है.

निष्कर्ष

तमाम जानकारियां पढ़कर और समझकर आप उक्त वाहन को खरीदने की ओर अग्रसर हो सकते है. बेहतर मानकों पर तैयार हुए वाहन बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar 125) में निर्माता ने अच्छी सुविधाएं पेश की है, जिनका आप आनंद ले सकते है. लेख में प्रकाशित जानकारियां जैसे की कीमत तथा अन्य तकनीकी खुबियों को पुष्टि कर पाना मुश्किल है, अतः आपसे अनुरोध है कि कंपनी के द्वारा प्रमाणित केंद्र पर जाकर सूचना प्राप्त करे.

यह पढ़े:

Leave a Comment