Aprilia RS 457 बाईक लॉन्च, लुक फीचर और कीमत ने केटीएम यामाहा को हिला डाला

स्पोर्ट बाईक के दीवानों के लिए खुशियों भरी खबर सामने आई है. पियाजियो (Piaggio) कंपनी द्वारा निर्मित Aprilia RS 457 को भारत देश में लॉन्च कर दिया गया है. बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन के साथ यह एक तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट बाइक है. आपको बताते चले कि यह बाइक इटली देश में डिजाइन और विकसित करी गई है जिसे अब पियाजियो इंडिया के द्वारा भारत में उतारा गया है. देश में अप्रीलिया आरएस 457 के लॉन्च से बड़ी बड़ी कंपनियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. यदि आप तेज रफ़्तार और रेसिंग सेगमेंट के दीवाने है, तो आपका इसके बारे में जानना फायदेमंद हो सकता है.

Aprilia RS 457 के फीचर

Aprilia RS 457 के फीचर, Features of Aprilia RS 457 details in Hindi
फीचर
नामअप्रीलिया आरएस 457
कंपनीपियाजियो
इंजन457 सीसी

अप्रीलिया आरएस (Aprilia RS 457) को आधुनिक तकनीकी पैमानों पर तैयार किया गया है. बाईक में निर्माता पियाजियो के द्वारा बहुत सारे फीचर और सुविधाएं लगाई गई है. इसमें एलईडी युक्त टर्न लैंप और एलईडी युक्त टेल लाइट मिल जाती है. यंत्र जैसे की स्पीड मीटर और ओडोमीटर संलग्न है. इसके साथ ही इसमें एलईडी स्क्रीन भी मिल जाती है. डिजिटल फीचर जैसे की ब्लूटूथ और टीएफटी सुविधा भी है.

सुविधाएं और विशेषताएं

  • 6 स्पीड ट्रांसमिशन.
  • लिक्विड कूल पद्धति.
  • डबल चैनल एंटी लोक ब्रेकिंग प्रणाली.
  • टीएफटी कंसोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
  • ट्रेक्शन कंट्रोल प्रणाली.

अप्रीलिया आरएस 457 का प्रभावी डिजाइन

अप्रीलिया आरएस 457 का प्रभावी डिजाइन, Impressive design of Aprilia RS 457 details in Hindi
प्रभावी डिजाइन

अप्रीलिया आरएस को शानदार फिनिश और नए आकर्षक रंगो के साथ डिजाइन किया गया है. जारी किए टीजर में बाइक का लुक बहुत ही आक्रमक प्रतीत हो रहा है. इसके अतिरिक्त थीम की बात करे, तो इसका थीम नए पैटर्न और डिजाइन के साथ देखने को मिल जाता है. सामने और पीछे के उपकरणों को नए तरीके से संवारा गया है. रंग की बात करे तो यह उत्पाद काले ओर लाल रंग में उपलब्ध है, जिसमें अलग ही प्रभावी रूप दिखाई दे रहा है.

Aprilia RS 457 का लॉन्च

बेहतरीन खूबियों और आधुनिक सुविधाओं से भरपूर अप्रीलिया आरएस 457 का लॉन्च प्रशंसकों के लिए खुशियां लेकर आया है. क्योंकि ऐसे सेगमेंट की गाड़ी का लोगो को बहुत इंतजार था. तेज रफ्तार और स्पोर्ट बाइक के शौकीन लोगो के लिए खुशी का पल है, क्योंकि निर्माता द्वारा उक्त वाहन 8 दिसंबर को लॉन्च कर दिया गया है.

Aprilia RS 457 की कीमत

ढेर सारी तकनीकों और अनेक विशेषताओं से लैस अप्रीलिया आरएस की कीमत भी चर्चा का विषय है. विषस्तरीय मानकों पर विकसित हुई गाड़ी की कीमत सामान्य से अधिक रखी गई है. समाने आई खबर के अनुसार दिल्ली में यह तकरीबन 4 लाख 10 की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. खरीदने की इच्छुक उक्त नजदीकी डीलर से इस वाहन के संदर्भ में अधिक जानकारी हासिल कर सकते है.

Aprilia RS 457 का दमदार इंजन

Aprilia RS 457 का दमदार इंजन, Powerful engine of Aprilia RS 457 details in Hindi
इंजन

अप्रीलिया आरएस को ताकत देने के लिए 457 सीसी का ताकतवर इंजन लगाया गया है. यह 2 सिलिंडर इंजन है, जो इस स्पोर्ट बाईक की सभी जरूरतों को पूरा करता है. उक्त वाहन उच्चतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें आने वाला इंजन 47 बीएचपी शक्ति का उत्पादन करता है.

अप्रीलिया आरएस 457 के उत्कृष्ट ब्रेक और सस्पेंशन

अप्रीलिया आरएस 457 के उत्कृष्ट ब्रेक और सस्पेंशन, Aprilia RS 457's excellent brakes and suspension details in Hindi
ब्रेक और सस्पेंशन

वाहन के इंजन द्वारा निकली शक्ति को काबू करने के लिए बेहतरीन ब्रेकिंग प्रणाली का उपयोग किया गया है. आपके बताते चले के इसमें आगे और पीछे क्रमशः डबल चैनल डिस्क और फुल एबीएस डबल चैनल ब्रेक लगे है. सस्पेंशन के तौर पर अप्रीलिया आरएस 457 (Aprilia RS 457) में आधुनिक तकनीके मिल जाती है. कंपनी ने इसमें आगे और पीछे 2 प्रकार के सस्पेंशन संलग्न किए है, जो की क्रमशः प्रिलोड एडजस्टेबल और मोनोशॉक एडजस्टेबल तकनीक के है.

यह पढ़े:

Leave a Comment